रांची: मंगलवार को युवा दस्ता की ओर से डीजीपी कमल नयन चौबे और डीआईजी होमकर अमोल वेनुकांत एवं एसएसपी अनीश गुप्ता से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी एवं बादल सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को रखकर मां भवानी के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा. इस मौके पर युवा दस्ता के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से राजधानी रांची में मां भवानी की पूजा 155 जगहों पर होती है. इस अवसर पर लाखों की भीड़ मां के दर्शन में अवतरित होते हैं, परंतु जिला प्रशासन की सेवा अति आवश्यक है. इस अवसर पर सभी पंडालों में सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड से निगरानी, महिला पुलिसकर्मी की व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी, सभी पंडालों में पुलिस पदाधिकारीयों के हेल्प लाइन नंबर लगाना, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, वृद्ध एवं द्विवांग लोगों के लिए अलग से मां के दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए.
उन्होंने ये भी कहा कि पॉकेटमार एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. इस अवसर पर युवा दस्ता के सभी सदस्य मां भवानी की सेवा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे. इस अवसर पर डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि हमें युवा दस्ता पर पूरा भरोसा है. युवा दस्ता के सभी युवा हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं. इस वर्ष के 155 पंडालों में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेंगे, साथ ही साथ जिला प्रशासन सभी नजदीकी थानों को भी इस कि जानकारी दी जाएगी. मां भावनी की पूजा में भक्तों की सेवा में पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगी. ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी.