रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जल संसाधन विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक संवाद पत्रिका “झारखंड जल समाचार” का विमोचन बुधवार को किया. सीएम ने कहा कि जल संसाधन विभाग राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण विभाग है. राज्य के किसान भाई-बहनों को सिंचाई के लिए सालों भर उनके खेतों में पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. यह कार्य जल संसाधन विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसान राज्य एवं देश की प्रगति के रीढ़ हैं. किसानों के कृषि उत्पादों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. आने वाले दिनों में झारखंड के किसानों की आय को दोगुना कर उन्हें समृद्धशाली बनाना सरकार का प्रण है. इस उद्देश्य को पूरा करने में जल संसाधन विभाग अपनी महती भूमिका निभाएगा.
पत्रिका में है सूचनाओं का संग्रहण
मुख्यमंत्री ने कहा कि “झारखंड जल समाचार” संवाद पत्रिका में विभाग की सूचनाओं एवं योजनाओं के साथ-साथ जल संबंधी राज्य के सभी पहलुओं को समाहित किया है जिससे झारखंड के किसानों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने संवाद पत्रिका “झारखण्ड जल समाचार” की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव-सह-प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग अरुण सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.