रांचीः प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जनजाति मोर्चा के प्रयास से आदिवासी समाज का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर तेजी से बढ़ा है. इसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनजाति मोर्चा के बल पर ही 28 जनजाति सीट में से 22 से अधिक सीट जीतेगी. विपक्षी दल लगातार जनजाति समाज के बीच जाकर सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने का काम कर रही है. इस झूठ को बेनकाब करने के लिए मोर्चा की अहम जिम्मेवारी है कि वे गांव-गांव जाकर आदिवासी समाज के बीच जाकर विपक्ष के झूठ को बेनकाब करने का काम करे. धर्मपाल ने बुधवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में कहा.
ग्राम बैठक के माध्यम से बतायेंगे उपलब्धियां
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी विधानसभा के आदिवासी बहुल सुदूर 3-3 मंडलों के 3-3 पंचायतों के गांव में “ग्राम बैठक” के माध्यम से आदिवासी समाज के बीच जाकर केंद्र-राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को बतायेगी. साथ ही विपक्षी दलों के विकास विरोधी कुकर्मो के बारे में पर्दाफाश करने का भी काम करेगी.
इस ग्राम बैठक में जिला के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे. 3 अक्टूबर से पूरे झारखंड प्रदेश के हज़ारों गांव में चलाया जाएगा. बैठक में अशोक बड़ाईक, पुतकर हेम्ब्रम, बिंदेश्वर उरांव, अशेष बारला, लखन मार्डी, अनु लकड़ा, रीता मुंडा, रूप लक्ष्मी मुंडा, दिलीप हेम्ब्रम, बिशु टुडू, दानिएल किस्कु, रवि मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.