एमपी टीईटी परीक्षा 2018 की इंग्लिश की परीक्षा की आंसर की (MP TET Answer Key) जारी हो गई है. उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इंग्लिश पेपर की परीक्षा 29 सितंबर, 2019 को दोबार आयोजित की गई थी. बाकी सभी पेपर की आंसर-की फरवरी में ही जारी कर दी गई थी. अन्य पेपर का रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया गया था.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब आंसर-की डाउनलोड कर लें.