बरकट्ठा: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरकट्ठा थाना व गोरहर थाना परिसर में थाना के प्रभारी द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहाँ भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई. साथ ही अफवाहों से दूर रहने का हिदायत दी गई. मौके पर जेवीएम नेता केदार साव,मुखिया मुंशी पासवन ,संतीश सिंह,पसस0 समिति सदस्य बीरेंद्र शर्मा खलील अंसारी,त्रिलोकी प्रसाद समेत दर्ज़नो शांति समिति सदस्य मौजूद थे.