साहेबगंज/पतना: चार पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पतना प्रखंड के गुमानी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आसपास के गांवों में नदी का पानी घुस गया है. जिससे गांव में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को अपनी और जानमाल को बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने बाढ़ग्रस्त गांवों में राहत सामग्री चावल,मुढी, केरोसिन आदि सामान का वितरण लोगों के बीच किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, प्रखंड सांग्खीखि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, पंचायत सचिव बिरेंद्र साह मौजूद थे.