रांचीः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर झारखंड आएंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने दी. उन्होंने कहा कि नड्डा सेवा विमान द्वारा नई दिल्ली से चलकर 10 बजे पूर्वाह्न बिरसा मुंडा एयरपोर्ट राँची पहुचेंगे, एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा हजारीबाग के लिए प्रस्थान करेंगे. हजारीबाग में 11 बजे पूर्वाह्न शक्तिकेन्द्र एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित है. इसके बाद दोपहर 1 बजे रजरप्पा पहुंचकर मां छिन्मस्तिके की दर्शन एवं पूजन करेंगे. 3 बजे अपराह्न चंदनकियारी पहुंचकर स्वामी विवेकानंद एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नड्डा चंदनक्यारी में फुटबॉल मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे वे रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.