मुख्य बिंदु:
- एस साल में 68 स्टार्टअप का हो चुका है चयन: विनय चौबे
- स्टाइपेंड के रूबप में 8500 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं।
- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि स्टार्टअप को बेस्ट इको सिस्टम बनाने के लिये प्रयासरत हैं
रांची 23 जून: एस साल में 68 स्टार्टअप का हो चुका है।
15 स्टार्टअप को 93 लाख रुपये का दिया जा रहा है, ग्रांट आइटी सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि स्टार्टअप पॉलिसी के तहत एक साल के अंदर 68 स्टार्टअप का चयन किया जा चुका है।
स्टाइपेंड के रूबप में 8500 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं।
प्रोटोटाइप ग्रांट के रूप में 10 लाख और मार्केटिंग के लिये 10 लाख रुपये देने का प्रावधान है। 15 स्टार्टअप को 93 लाख रुपये का ग्रांट(अनुदान) दिये जा रहे हैं। इस साल हेकाथॉन में छह विभिन्न विषयों को चुनाव गया था। इसमें स्मार्ट सिटी सॉल्यूश्न, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल गवर्नेस, जीआइएस के विभिन्न सरकारी विभागों में उपयोग, साइबर सुरक्षा, नागरिकों के लिये मॉर्डन टेक्नोलॉजी और आइटी एप्लीकेशन शामिल थे। चौबे रविवार को होटल बीएमआर में आयोजित हैकाथॉन के समापन समारोह में बोल रहे थे।
स्टार्टअप का बेस्ट इकोसिस्टम बनाने के लिये हैं प्रयासरत: वर्णवाल
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि स्टार्टअप को बेस्ट इको सिस्टम बनाने के लिये प्रयासरत हैं। आइआइएम अहमदाबाद के सहयोग से अटल इनोवेशन लैब स्थापित हो गया है। जल्द ही यह शुरू होगा। झारखंड में स्टार्टअप के लिये बेहतर इंवायरमेंट बनाना है। साथ युवा पीढ़ी को रोजगार देने वाला बनाना है। सरकार के किसी भी विभाग के टेंडर में स्टार्टअप के लिये एक्सपीरियंस और टर्नओवर दिखाने की जरूरत नहीं है। झारखंड में स्टार्टअप के लिये बेहतर इकोसिस्टम स्थापित होगा। उद्योग सचिव के रविकुमार ने कहा कि आइटी और इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट साथ-साथ काम कर रहे हैं। इंडस्ट्रीज के लिये वेंटर फंड है। फिलहाल 100 करोड़ का फंड बनाया जा रहा है। उद्योगों के लिये भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। क्लीयरेंस में भी उद्योग विभाग सहयोग कर रहा है।
इन्हें मिला एक लाख का रुपये का पुरस्कार
इनोवेटिव जीआइएस टेक्नोलॉजी के लिये लॉजिक ब्रिक्स को, इनोवेटिव हेल्थ एप्लीकेशन के लिये स्पेशनर्स को, साइबर सिक्यूरिटी के लिये मति सॉफ्ट साइबर सिक्यूरिटी लैब, सिटिजंस की नई तकनीक के लिये लेजी टॉक, आइटी एप्लीकेश्न के लिये विजेरियंस और इनोवेटिव स्मार्ट सिटी के लिये स्मार्ट झारखंड की टीम को मुख्यमंत्री ने एक -एक लाख रुपये का चेक सौंपा।
दो जूनियर इनोवेटर भी पुरस्कृत
जूनियर इनोवेट के लिये बेस्ट स्कूल का अवार्ड माउंट एवरेस्ट स्कूल रामगढ़ के साजिद हुसैन और बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड शुभम महतो की टीम को मिला। मुख्यमंत्री ने दोनों इनोवेटर को 25-25 हजार रुपये का चेक सौंपा।
प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के लिये दो लाख से अधिक की राश्
मुख्यमंत्री ने दो स्टार्टअप को प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के लिये दो लाख रुपये से अधिक की राशि सौंपी। इसमें एनोसिक्स एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड को दो लाख 15 हजार 500 रुपये और ट्राइब ट्री को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया। चयनित स्टार्टअप पुलकी जैन और शुभम कैो 1.70 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इसके अलावा सीएम ने बेसिक फर्स्ट और कुरैश फ्रेस को प्रमाण पत्र सौंपा