अगर आप भी अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की कीमत कम कर दी है. अब आप सिर्फ 6.46 रुपये में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकेंगे. इसकी शुरुआत 11 नवंबर से होगी.
ट्राई ने एमएनपी को लेकर दिए गए अपने में एक बयान में कहा कि अभी तक सामने आए सभी सुझावों के बाद 30 सितंबर को दूरसंचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पोर्ट लेनदेन शुल्क और डिपिंग शुल्क (दूसरा संशोधन) नियमन, 2019 जारी किया है.
इसके तहत एमएनपी के लिए 6.46 रुपये का शुल्क तय किया गया है. नया नियम 11 नवंबर से लागू होगा जिसके बाद आपको एमएनपी के लिए सिर्फ 6.46 रुपये देने होंगे. बता दें कि पहली बार 2009 में एमएनपी के लिए शुल्क तय किया गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने ही ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की नई कीमत 5.74 रुपये रखी थी लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. वहीं एमएनपी की नई दरें पहले 30 सितंबर से लागू होने वाली थीं , लेकिन अब इसकी तारीख 11 नवंबर हो गई है. बता दें कि कंपनियां अपने ग्राहकों के नंबर पोर्ट करने के लिए 19 रुपये का भुगतान करती हैं. इसके अलावा जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी कंपनियां साल में 75 करोड़ रुपये बचा सकती हैं.