मुंबई: रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुंबई स्थित घर में कथित रूप से चोरी की कोशिश करने के मामले में उनके घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में विष्णु कुमार (25) को गिरफ्तार किया गया है जो दिल्ली का रहने वाला है.
पुलिस ने कहा कि घर में रखे एक कम्प्यूटर से कुछ सूचना अज्ञात लोगों के साथ कथित रूप से साझा करने को लेकर विष्णु के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे दिल्ली से मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को मुंबई लाया गया. कथित चोरी का यह मामला 19 सितंबर को प्रकाश में तब आया, जब गोयल की पत्नी यात्रा से मुंबई लौटीं और उन्होंने घर से चांदी के बर्तन और एंटीक समेत कुछ कीमती सामान नदारद पाया.
मंत्री के घर में काम करने वाला कुमार भी लापता था. केंद्रीय मंत्री का फ्लैट दक्षिणी मुंबई में नेपियन सी रोड पर स्थित है. पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि कुमार ने गोयल के घर में रखे एक निजी कंप्यूटर से कुछ अहम जानकारी ईमेल के जरिए किसी और को भेजी. अधिकारी के अनुसार आगे की जांच जारी है.