पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के उद्घाटन समारोह का न्योता स्वीकार कर लिया है. मनमोहन सिंह 9 नवंबर को पाकिस्तान जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होंगे. करतारपुर साहिब जाने का न्योता मनमोहन सिंह को पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिया था. इस तरह मनमोहन सिंह 9 नवंबर को पहले जत्थे में कैप्टन अमरिंदर के साथ करतारपुर जाएंगे.
जानकारी के अनुसार करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए 9 नवंबर को खोला जाएगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने पिछले शुक्रवार को उन्हें आमंत्रित करने की बात कही थी. कुरैशी ने कहा, “हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बुलाना चाहेंगे. वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हम उन्हें औपचारिक आमंत्रण भी भेजेंगे। वहीं पाकिस्तान ने कूटनीतिक चाल चलते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण नहीं भेजा, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को न्योता भेज दिया है.