पेट दर्द की शिकायत का एक ऐसा मामला डॉक्टरों के सामने आया जिसने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना निवासी जमालुद्दीन को पेट में दर्द हुआ तो उन्हें गोरखपुर में एक डॉक्टर को दिखाया गया. जमालुद्दीन की जब एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए क्योंकि आम इंसान की तरह दिखने वाले जमालुद्दीन उतने आम नहीं थे. दरअसल, उनके शरीर के सभी अंग गलत जगह स्थित थे. जमालुद्दीन का दिल दाईं ओर और उनका लीवर और पित्ताशय बाईं ओर स्थित था.
बेरियाट्रिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शशिकांत दीक्षित ने कहा, ‘उनके पित्ताशय में हमें पथरी मिली थी लेकिन अगर पित्ताशय बाईं ओर स्थित रहता है तो पत्थरों को बाहर निकालना काफी कठिन होता है. हमें उनकी सर्जरी करने के लिए तीन डायमेंशनल लेप्रोस्कोपिक मशीनों की सहायता लेनी पड़ी.’
हालांकि, डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक उनकी सर्जरी कर दी और अब उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होने लगा है. डॉ. दीक्षित ने बताया कि उन्होंने पहला ऐसा मामला देखा है, जिसमें किसी के शरीर के सारे अंग गलत ओर स्थित हैं. बता दें, इसके पहले इस तरह का केस साल 1643 में देखने को मिला था. ऐसे मामलों में लोगों का इलाज करना मुश्किल हो जाता है, वो भी तब, जब उन्हें सर्जरी की आवश्यकता होती है.