बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बना रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं. तीनों स्टार्स ने हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के आखिरी सीन में ‘सिंघम’ , ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ को एकजुट होकर जबरदस्त फाइट करते दिखाया जाएगा. इस क्लाइमैक्स पर रोहित अपनी पूरी टीम के साथ पिछले कई महीनों से काम कर रहे हैं. आखिरकार निर्देशक ने इस आखिरी सीन का तोड़ ढूंढ ही लिया जब तीनों बड़े स्टार अपने- अपने किरदार में दुश्मनों का खात्मा करते नजर आएंगे. आखिरी सीन में रणवीर और अजय ‘सिंबा’ और ‘सिंघम’ के अवतार में दिखाई देंगे. यह सीन मारधाड़, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर होगा.
गौरतलब है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग इसी साल मुंबई में शुरू हुई थी. फिल्म का कुछ हिस्सा बैंकॉक में शूट किया गया, वहीं अब क्लाइमेक्स हैदराबाद में शूट किया जा रहा है. फिल्म का बचा हुआ हिस्सा हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट किया जाएगा.