मुंबई: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. सुबह 9:20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.67 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के बाद 38,376.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.85 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के बाद 11,386.85 के स्तर पर था. अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयासों के क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी प्रमुख नीतिगत दर में लगातार पांचवीं बार कमी का एलान कर सकता है, जिससे बाजार में उछाल आया. आरबीआई के लिए राहत की बात यह है कि महंगाई भी लक्ष्य के भीतर बनी हुई है. केंद्रीय बैंक खुदरा महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों पर फैसला लेता है.
दिग्गज शेयरों का हाल-
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो शुक्रवार को यस बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें ग्रासिम, एचसीएल टेक, गेल और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, सुबह 9:10 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद 70.84 के स्तर पर था. शुरुआती कारोबार में यह 70.88 के स्तर पर खुला था. पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था. सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 183.23 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के बाद 38,122.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 51.95 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के बाद 11,307.95 के स्तर पर था.