चतरा: सदर थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी राजीव कुमार के 14 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. बताया जाता है कि मयंक का स्कूल में रिजल्ट आया था, जिसमें उसे कम नंबर आये थे. इसलिए वह अपसेट था. इससे पूर्व मयंक ने अपने घरवालों से मोबाइल की मांग की थी. मयंक के पिता झारखंड पुलिस के जवान हैं. वे जमशेदपुर में कार्यरत हैं.
बेटे की मौत की खबर से मां का रो-रो कर बुरा हाल है, जिसकी वजह से वो बार-बार बेहोश हो जा रही है. बता दें कि मयंक अपने घर का एकलौता पुत्र था. मयंक के माता-पिता जेल रोड में किराये के मकान में रहते हैं.
जानकारी के अनुसार, मयंक की मां जब बैंक चली गई थी तब घर में सिर्फ मयंक था. मां के बैंक जाने के बाद मयंक ने फांसी लगा ली. बाद में आसपास के लोगों ने उसे देखा और उसकी मां को सूचना दी. मयंक बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.