ब्यूरो चीफ
रांची: राजधानी रांची में सरकार के नये तकनीकी विश्वविद्यालय कैंपस और तारामंडल का उदघाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. 81 करोड़ की लागत से नामकुम के सिरखाटोली में टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस बनाया गया है. वहीं मोरहाबादी के चिरौंदी में 28 करोड़ की लागत से तारामंडल का निर्माण किया गया है. दोनों की लागत 109 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री ने दोनों भवनों को आज राज्य के लोगों के लिए समर्पित किया. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में अन्य भवनों का भी उदघाटन किया जायेगा.
उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत इन दोनों भवनों का निर्माण कराया गया है. टेक्निकल यूनिवर्सिटी के जरिये राज्य के सभी इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों, पोलिटेक्निक और अन्य तकनीकी संस्थानों को मान्यता देने से लेकर परीक्षा कंडक्ट कराने का काम किया जायेगा. वहीं राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के सहयोग से रांची में पहली बार जर्मनी की तकनीक से तारामंडल बनाया गया है. यह झारखंड का पहला तारामंडल है, जहां अब लोगों को दिन में ही सौरमंडल के सारे खगोलीय ग्रहों की स्थिति तथा ग्रह नक्षत्रों की चाल बतायी जायेगी. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव, उच्च और तकनीकी शिक्षा सचिव शैलेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.