नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-16 में कार रिपेयरिंग की एक दुकान भीषण आग लगने की खबर है. आग की सूचना मिलने पर दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं.
बताया जा रहा है कि नोएडा के थाना 20 इलाके में बीच मार्केट में स्थित एक कार रिपेयरिंग करने की दुकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की घटना की सूचना मिलने पर फायर विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. जानकारी के मुताबित दमकल विभाग के कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी दुकान ही आग की चपेट में आ गई. आग की इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक होने की खबर है. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है.