हजारीबाग: हजारीबाग नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार की संध्या को हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और निगम के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल ने संयुक्त रूप से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कोर्रा चौक के दुर्गा पूजा पंडाल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. यहां पंहुचने पर समिति के लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. जिसके पश्चात विधिवत पूजा- अर्चना और ढाक वादन के साथ माता रानी का पट खोला गया. माता रानी का पट खुलते ही यहां दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. विधायक मनीष जायसवाल ने भी माता रानी के समक्ष साष्टांग दंडवत करते हुए माथा टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. यहां पूजा पंडाल को बड़े ही आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है और भव्य पंडाल बनाया गया है. कोलकाता से यहां पधारे विशेष ढाक वादन टीम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मौके पर विशेष रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता और बबन, राजू सिंह, मिथिलेश कुमार सिन्हा, अंकज ठाकुर, राजू सिंह, अनिल गुप्ता, कामता प्रसाद, अधिवक्ता हीरालाल साव, प्रभात कुमार, बबलू राम, रंजन कुमार, राकेश इन्द्र गुरु, शिवपाल यादव और विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे.