रांची: बैंक ऑफ़ इंडिया ने ग्राहकों के लिए लोक सम्पर्क एवं ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों ने भाग लिया. इस समारोह में लगभग 700 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में 128 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को 400 जिलों में बैंकिंग की पहुँच का सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है. इसे दो चरणों में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में एन.बी.एफ.सी, एम.एफ.आई, एस.एच.जी, एम.एस.एम.ई, मुद्रा, रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यापारियों की सक्रिय एवं उत्साही भागीदारी रही.
इस कार्यक्रम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने तथा ग्राहक तक पहुंचने की पहल सहित वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भी आयोजित किया गया. यह पी.एस.बी को समाज सेवा करते हुए नये रूप में स्थापित करने तथा नये अवतार में इसकी ब्रांडिंग करने में भी सहायक होगा. इसका यह लक्ष्य है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की पी.एस.बी की क्षमता तथा इच्छा को पुन: प्रतिपादित किया जाए. इसकी व्यापक लक्ष्य भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकों की सक्रिय भागीदारी रहे.
इस मौके पर चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह एवं संसदीय क्षेत्र रांची के सांसद संजय सेठ, बैंक ऑफ इंडिया के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर सहाय, उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार एवं बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबन्धक तेजेश्वर पटनायक, उप आंचलिक प्रबन्धक द्वय उमेश कुमार रथ तथा अनिल कुमार झा और बैंक ऑफ इंडिया के अन्य समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे.