पडोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर नाम की माला जपी है . हालांकि इस बार उनके बयान में डर साफ़ दिख रहा है . इमरान ने ट्वीट कर कहा है कि अगर कश्मीरियों की सहायता करने के लिए कोई भी LoC पार करेगा तो भारत दुनिया के सामने उसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद करार दे देगा .
पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार फायरिंग कर घुसपैठियों और आतंकियों को कवर दे रही है, लेकिन भारत की सजगता के चलते PAK घुसपैठिए बॉर्डर पार नहीं कर पा रहे हैं. जिन आतंकियों ने भी PoK से भारत की ओर आने की कोशिश की है वो सेना के जवाबी हमले में मर गिरा दिए गए भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ दिख रहा है .
इमरान कर रहे है घुसपैठियों की पैरवी
इमरान खान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आंतंकवादियो की पैरवी करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कश्मीरियों की सहायता के लिए कोई बॉर्डर पार करता है तो भारत पूरी दुनिया के सामने उसको पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद बताता है .इमरान खान ने झूठ का पुलिंदा बांधते हुए कहा है कि कश्मीर में दो महीने से लोग अमानवीय स्तिथि में रह रहे है .