ब्यूरो चीफ,
रांची: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष समेत पांच पदधारियों का चुनाव इसी महीने होगा. सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव को लेकर विनोद राय की अध्यक्षता में कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) नियुक्त किया है. इसमें डायना एडुलजी और लेफ्टिनेट जनरल रवि थोगे सदस्य हैं. सीओए ने 23 अक्तूबर को बीसीसीआई के चुनाव के पूर्व वार्षिक आम सभा बुलायी है. इससे पहले 10 अक्तूबर को औपबंधिक मतदाता सूची में शामिल राज्य क्रिकेट संगठनों के नाम पर वोट देने के अधिकार को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा. जेएससीए समेत अन्य राज्यों के संगठनों के अध्यक्षों से 7अक्तूबर तक रिपोर्ट मांगा गया है.
सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा कमीटी की सिफारिशों के अनुपालन पर रहेगी नजर
बीसीसीआई चुनाव को लेकर गठित सीओए की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का अनुपालन पर तीखी नजर रखी जा रही है. सीओए ने सभी राज्य संगठनों से कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश 9.8.2017, 20.9.2019 के आदेश के बाबत नया संविधान बना कर उसे निबंधित कराया है अथवा नहीं. इतना ही नहीं सभी राज्य संगठनों से यह भी कहा गया था कि वे नये निबंधित संविधान के अनुरूप चुनाव करायें और इसकी जानकारी सीओए को दें. सीओए की तरफ से 4 अक्तूबर तक की मोहलत सभी राज्य संगठनों को दी गयी थी. 4 अक्तूबर तक अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया गया था. अब 10 अक्तूबर तक अनुपालन रिपोर्ट और नये संविधान से चुनाव कराने की समीक्षा करने के बाद ही राज्य के संगठनों को एजीएम में शामिल होने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं एजीएम में जिन संगठनों को नहीं बुलाया जायेगा, उन्हें बीसीसीआई के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने दिया जायेगा.
जेएससीए की नयी कार्यकारिणी का चुनाव
जेएससीए की नयी कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर 2019 को पूरा किया गया था. इसमें अमिताभ चौधरी गुट के सभी प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. जमशेदपुर के डॉ नफीस अख्तर, अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए थे. यहीं के राजीव बधान, राजेश सिंह, पीए सेन को भी नयी कार्यकारिणी में जगह मिली थी. रांची से उपाध्यक्ष के पद पर अजय नाथ शाहदेव निर्विरोध निर्वाचित किये गये थे. जबकि सचिव के पद पर संजय सहाय, श्रवण जाजोदिया और सुनील कुमार सिंह भी चुनाव जीते थे. नयी कमेटी में जमशेदपुर से पांच से अधिक पदधारी निर्वाचित हुए हैं, जो अपने-आप में सवाल खड़ा करता है. इससे पहले जेएससीए प्रबंधन ने बाईलॉज में संशोधन कर स्कूल एफ्लीएटेड यूनिट के अध्यक्ष और सचिव को भी चुनाव में वोट डालने का अधिकार पारित कराया था.