रांची: कोकर दुर्गा पूजा समिति द्वारा बने पंडाल में केदारनाथ के प्रारूप में बने सीढ़ियों को प्रसाशन ने दर्शनार्थियों के लिए बंद करने का निर्देश दिया. प्रसाशन ने सीढ़ियों को दर्शानार्थियों के लिए खतरे का आशंका जताई है. प्रसाशन के विरोध में कोकर दुर्गा पूजा समिति ने पुरे पंडाल एवं विद्युत सज्जा को बंद करने का निर्णय लिया है और उन्होंने कहा कि जबतक प्रसाशन इसपर कोई समाधान नहीं निकालती है तब तक पंडाल एवं विद्युत सज्जा बंद रहेंगे.
सभी दर्शनार्थियों से ये अपील की जा रही है कि जब तक इसपर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक दुर्गा पूजा समिति अपना पंडाल बंद रखेगी.