संवाददाता,
बरकट्ठा: चलकुशा प्रखण्ड के पलमा मोड़ के समीप जंगली हाथियों ने एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. मोटरसाइकिल मालिक महबूब अंसारी ने बताया कि हम खेत पर गए थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से करीब 10 से 12 की संख्या में हाथी का झुंड आ पहुंचा और खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर झाविमो प्रखण्ड अध्यक्ष सलीम अंसारी ने बताया कि कई बार वन विभाग को फोन किया गया लेकिन वन विभाग ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा. साथ ही वन विभाग की लापरवाही से हर वर्ष हाथियों का उत्पात जारी रहता है.हाथि कभी किसी का घर क्षतिग्रस्त कर देते हैं तो कभी अनाज चट कर चले जातें हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हाथियों को वन विभाग के कर्मी सही जगह पंहुचा देते तो हाथियों का उत्पात खत्म हो जाता. अगर समय रहते वन विभाग ने हाथी को नहीं हटाया तो झाविमो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं और कर्मियों को चिंता नहीं है.