नवरात्र की अष्टमी तिथि को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी का दर्शन किया और क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र के कूद, महूडर, बानादाग, कटकमदाग, कटकमदाग हरीनगर, सुल्ताना, मेयातू और पकरार दुर्गा मंडप पंहुचकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मातारानी की पूजा- अर्चना में शामिल हुए.
इस दौरान विधायक जायसवाल का स्थानीय पूजा समितियों द्वारा भव्य और आकर्षक अंदाज में सभी जगह गाजे- बाजे और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. विधायक जायसवाल ने अपने इस भक्तिमय दौरे के दौरान ही कटकमदाग हरीनगर में जनता की सहूलियत के लिए विधायक निधि की 2 लाख रुपए की राशि से निर्मित पीसीसी पथ का भी शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया.
मौके पर विशेष रूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, प्रमुख अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि हुलास कुशवाहा, वार्ड पार्षद दिलीप साव, दिलचंद प्रसाद, अवध यादव, दीपक पासवान, उमेश राम, जगन्नाथ प्रजापति, कैलाश प्रजापति, टेकलाल प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र ठाकुर सहित अन्य दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.