नई दिल्ली.3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा. कोविन ऐप के जरिए वॉक इन के जरिये टीका लिया जा सकेगा. 15 से 18 साल के बच्चे कोविन ऐप पर 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोविन के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा का कहना है कि बच्चे 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक बच्चों को सिर्फ को वैक्सीन ही दी जाएगी. कोविन ऐप पर बच्चों के रजिस्ट्रेशन की वहीं प्रक्रिया होगी जो बड़ों के लिए है. आधार समेत अन्य पहचान पत्रों के अलावा बच्चे अपने रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं के आईडी कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं.

