रांची: झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के कूटमाकछार गांव में आज आपसी हिंसक झड़प में एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गयी.
इस झड़प में एक अन्य व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो जाने की खबर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के बीच महुआ चुनने को लेकर उत्पन्न विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया.
दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस घटना से मौके पर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

