दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कारों की घोषणा शुरू हो चुकी है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में सोमवार को नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई. मेडिसिन के क्षेत्र में इस बार अमेरिका और ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. इन वैज्ञानिकों के नाम हैं विलियम कायलिन, ग्रेग सेमेन्जा और पीटर रैटक्लिफ. विलियम और ग्रेग अमेरिका से संबंध रखते हैं जबकि पीटर ब्रिटेन से ताल्लुक रखते हैं. इन वैज्ञानिकों को कोशिकाओं के काम करने के तरीके और आक्सीजन ग्रहण करने को लेकर किए गए महत्वपूर्ण खोज के लिए मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मिला है.
#nobel prize
इन वैज्ञानिकों की खोज से पता चला कि किस तरह आक्सीजन की उपलब्धता हमारे सेलुलर मेटाबोलिज्म और अन्य शारीरिक क्रियाकलापों को प्रभावित करता है. वैज्ञानिकों की इस खोज से एनीमिया, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज व दवाएं तैयार करने में सफलता मिलेगी.
मंगलवार (8 अक्टूबर) को भौतिकी के नोबेल पुरस्कार की घोषणा होगी. इसी तरह 14 अक्टूबर तक कुल छह क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं के नामों का ऐलान होगा. स्वीडिश अकादमी इस बार साहित्य के नोबेल पुरस्कारों के लिए वर्ष 2018 और 2019 के विजेताओं के नामों की घोषणा करेगी. बता दें कि वर्ष 2018 में एक विवाद के बाद साहित्य का नोबेल पुरस्कार स्थगित कर दिया गया था.
खोजकर्ता वैज्ञानिकों का संक्षिप्त परिचय
नोबेल पुरस्कार पाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक विलियम जी केलिन जूनियर का जन्म 1957 में न्यूयार्क में हुआ था. उन्होंने दरहम के ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमडी की डिग्री हासिल की. उन्होंने बाल्टीमोर के जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और बॉस्टन के दाना-फार्बर कैंसर इंस्टीट्यूट, से इंटरनल मेडिसिन और ऑन्कोलॉजी में विशेषज्ञ प्रशिक्षण हासिल की.
सर पीटर जे रैटक्लिफ का जन्म इंग्लैंड के लंकाशायर में 1954 में हुआ था. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के गोन्विले और साइअस कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई की. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से नेफ्रोलॉजी में ट्रेनिंग भी हासिल की है.
ग्रेग एल सेमेंजा भी न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं और उनका जन्म 1956 में हुआ। उन्होंने बॉस्टन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बॉयोलॉजी में बीए की डिग्री हासिल की. सेमेंजा ने पेन्सिवेनिया यूनिवर्सिटी से एमडी पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
बता दें नोबेल पुरस्कारों की शुरूआत 1901 में हुई थी। हर साल स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में यह पुरस्कार दिया जाता है. ये पुरस्कार चिकित्सा, भौतिकी, रसायन, साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है.