अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए महाभियोग की जांच में सहयोग करने की बात कही है, लेकिन उन्होंने निष्पक्षता और नियमसंगत जांच किए जाने की शर्त रखी है. उन्होंने कहा कि वह डेमोक्रेट की अगुवाई में चल रहे महाभियोग की जांच की कार्यवाही चलाने में तभी सहयोग करेंगे, जब नियम निष्पक्ष होंगे.
यह पूछे जाने पर कि यदि सदन ने महाभियोग पर समर्थन किया तो वह क्या करेंगे, ट्रंप ने कहा कि वे संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मुझे मेरे अधिकार देंगे और मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. इससे पहले व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा था कि डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति को हटाने के लिए प्रशासन के साथ असहयोगात्मक और असंवैधानिक प्रक्रिया अपना रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप महाभियोग की जांच में सहयोग नहीं करेंगे.