महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. इस हलचल के बीच सभी पार्टियां बड़े जोरशोर से साथ जीत कि तैयारी कर रही हैं. अभी हाल ही में आदित्य ठाकरे ने चुनाव में खड़े होने होने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. ऐसे में अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में शिवसेना में टिकट बंटवारे से कई पार्षद और कार्यकर्ता नाराज हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र के 26 शिवसेना पार्षदों और करीब 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजा है. सूत्रों कि माने तो पार्षद और कार्यकर्ता आगामी महाराष्ट्र चुनाव में सीट बंटवारे कि वजह से नाराज हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट् में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों की संख्या 288 है. इसमें 234 सामान्य सीटें हैं, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 29 और 25 सीटें आरक्षित हैं.
इस चुनावी माहौल के बीच चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया है. वहीँ चुनाव के नतीजे भी 24 अक्ट्रबर को अ जायेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ पीएम मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है.
ऐसे में अगर हम साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 122 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। बीजेपी ने पहली बार महाराष्ट्र में इतनी सीटें हासिल की थीं. वहीं, कांग्रेस 42 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर सिमट के रह गया. इसके अलावा, शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी थी. शरद पवार की राकांपा को 41 सीटें मिली थीं.