देहरादून: अब ग्राहकों को बैंकों की लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगी. इसके लिए डाक विभाग की ओर से आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत ग्राहक डाकघर में आधार कार्ड दिखाकर 10 हजार रुपये तक का भुगतान ले सकते हैं.
असिस्टेंट पोस्ट मास्टर जनरल अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि डाक विभाग की ओर से एईपीएस योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे. इसके लिए ग्राहक का बैंक खाते से आधार लिंक होना चाहिए. विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के एक साल पूरा होने के मौके पर यह योजना शुरू की गई है.