गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र स्थित घाघरा-लोहरदगा रोड में खपरा टोली के सामने गुरुवार को गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल के स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने पर ड्राइवर ने आनन फानन में तुरंत वैन को रोका और सारे बच्चों को बाहर निकाला. तब तक पूरे वैन में आग फैल गई और देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने स्कूल प्रबंधन को पहले भी वैन के इंजन के तेज गर्म होने की शिकायत की थी पर स्कूल प्रबंधन ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया.
अचानक स्कूल वैन से निकलने लगा धुआं
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह वैली पब्लिक स्कूल के ड्राइवर बच्चों को घर से लेकर वैन से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी में तेज धुआं उठने लगा इतने में ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और सारे बच्चों को बाहर निकाल दिया. देखते ही देखते पूरे स्कूल वैन में आग फैल गई और पूरा स्कूल वैन जलकर राख हो गया. इस घटना में दर्जन भर बच्चे जलने से बच गए.