चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है इस शो को बैन करने की मांग ज़ोर पकड़ चुकी है . करणी सेना ने बिग बॉस 13 को तुरंत बंद करने की मांग कर दी है . करणी सेना के अनुसार ये शो कल्चर के खिलाफ है . इस बीच अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट के विषय में रिपोर्ट मांग ली है .
बिग बॉस बैन की हो रही है जोरदार मांग
करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर कहा था कि बिग बॉस शो हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अनादर कर रहा है . शो लव जिहाद को भी प्रमोट कर रहा है . युवओं को भटका रहा है . शो में बहुत ज्यादा अश्लीलता है इसे फैमिली के साथ देखना संभव नहीं है .
इसके साथ ही करणी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र लिखकर बिग बॉस 13 के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की बातें लिखी . साथ ही उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर लव जिहाद को महत्व देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान खान के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की थी .