धनबाद: आगामी 19 अक्टूबर को रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित होने जा रही जेएमएम की बदलाव रैली में धनबाद से ढ़ाई हजार कार्यकर्ता भाग लेेंगे. यह जानकारी जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने पार्टी की जिला समिति की बैठक में दी. उन्होंने बताया कि रैली की सफलता को लेकर राज्य के सभी जिलों में जिला कार्य समिति की बैठक की जा रही है. शहर में बैनर पोस्टर लगाकर भी रैली का प्रचार प्रसार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को मोहराबादी में बदलाव रैली को हेमंत सोरेन मुख्य रूप से सम्बोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व जेएमएम की यह अंतिम रैली होगी. पांच चरणों में यह बदलाव रैली विगत 26 सितम्बर से शुरू है. बदलाव रैली में जेएमएम 2019 के विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाने के बाद लोक हित में जिन कार्यों को करने का निर्णय लिया है उन एजेंडों से भी जनता को अवगत कराया जा रहा है. जेएमएम के एजेंडे में यह स्पष्ट है कि सूबे में जेएमएम की सरकार बनी तो ओबीसी को 27 प्रतिशत, एसटी को 28 और एससी को 12 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.
25 करोड़ तक की सरकारी निविदा में झारखंडियों को भागेदारी मिलेगी. निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. पहले साल में 5 लाख स्थानीय युवाओं को नौकरी और नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता सरकार देगी. प्रत्येक गांव में किसान बैंक और महिला बैंक स्थापित की जाएगी. भूमि अधिकार कानून बनाकर हर भूमिहीनों को भूखंड दिया जाएगा.