रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनप्रतिनिधि की पहली जिम्मवारी जनता के प्रति होती है. रांची के अरगोड़ा में सांसद संजय सेठ के कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि आम जनता और कार्यकर्ता के सुविधा के लिए कार्यालय का बहुत महत्व होता है. जनप्रतिनिधि की पहली जिम्मेवारी जनता के प्रति होनी चाहिए, जिसका अनुपालन सांसद संजय सेठ ने किया है. कार्यालय के खुलने से जनता से समन्वय स्थापित करने एवं कार्यकर्ता एवं जनता की समस्याओं का समाधान करने में सहूलियत होगी. सांसद संजय सेठ की यह पहल बहुत ही सराहनीय है. इसका अनुकरण सभी सांसदों को करनी चाहिए. मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यालय द्वारा पूरे संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का केंद्र बिंदु बनेगा.
पार्टी के विधानसभा चुनाव उप प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने इस अवसर पर सांसद को बधाई देते हुए कहा कि संसदीय कार्यालय पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान का सक्रिय एवं सक्षम केंद्र बनेगा. सांसद द्वारा समाधान केंद्र खोलना अपने आप में एक उपलब्धि है. जहां जनता के सारे समस्याओं का समाधान एक ही जगह से होगा. यह एक अनूठा पहल है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता बहुत भरोसे और विश्वास के साथ अपना जनप्रतिनिधि चुनती है और इतना ही विश्वास के साथ जनप्रतिनिधि जनता के लिए सोचता है.
मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि चुनाव के समय ही क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता को मेरे पास आने की आवश्यकता नहीं है, इसी के निमित्त हर विधानसभा क्षेत्र में समाधान केंद्र खोला गया है. हर समस्या का समाधान, समाधान केंद्र के माध्यम से किया जाएगा. दूर-दराज के लोगों को रांची आने की आवश्यकता नहीं है. हर समाधान केंद्र में हर माह चौपाल लगाया जाएगा. जिसमें वहां के बीडियो, सीओ सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और लोगों का समाधान ऑन स्पॉट किया जाएगा.
कार्यलय सुबह दस से सात बजे तक खुला रहेगा
संसद संजय सेठ ने कहा कि कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा और समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, मंत्री सीपी सिंह, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विधायक नवीन जायसवाल, जीतू चरण राम, राम रामकुमार पाहन समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.