देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. शुरूवार को 31 विकासखंड़ों में वोटिंग होनी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई ये वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी. दूसरे चरण में कुल 12 हजार 94 पदों के लिए 23 हजार 52 प्रत्याशी मैदान में है. इस बार 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
खास बात ये है कि लोग सड़क, बिजली, पानी, सफाई जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लोग वोट करने पहुंच रहे हैं. सुबह के वक्त अब पहाड़ों में ठंड का अहसास भी होने लगा है, लेकिन मतदाताओं का जोश देखते बन रहा है.
पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर लोगों में अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है. सभी वर्गों के मतदाता सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
चंपावत में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में वोटिंग हो रही है. यहां करीब 6 हजार से ज्यादा वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में लोहाघाट ब्लॉक में प्रधान की 51 , बीडीसी की 26 और जिला पंचायत के 3 सीटों पर मतदान हो रहा है. बाराकोट विकासखंड में ग्राम प्रधान की 39, बीडीसी की 17 और जिला पंचायत की 2 सीटों पर मतदान हो रहा है