रांची: आज पूरे राज्य के 11 लाख किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 452 करोड़ रुपये का वितरण होगा. इस तरह आज के वितरण के बाद राज्य के 26 लाख किसानों के बीच लगभग 900 करोड़ का वितरण पूरा हो जाएगा.
आज चाईबासा में मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमण्डल के किसानों तक यह सौगात पहुंचाएंगे.
राज्य की कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि हर जिले में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. सिंघल ने बताया कि सभी जिलों में उपायुक्तों के नेतृत्व में किसानों का निबंधन जोर शोर से चल रहा है. इस योजना के तहत राज्य के 35 लाख किसानों के बीच सभी किस्तों को मिलाकर 3000 करोड़ की राशि दी जाएगी.