नई दिल्ली :
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने अब तक तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया है. मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. इस साल यानी साल 2019 में उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक निकला है. इससे पहले उन्होंने टेस्ट से लेकर एक दिवसीय और T-20 में रन तो बहुत बनाए, लेकिन वे टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए थे. अब विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है.
विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो वे अब तक 80 टेस्ट खेल चुके हैं. इन 80 टेस्ट की 137 पारियों में विराट ने छह हजार 800 से अधिक रन बनाए हैं. इसमें वे 25 शतक और 33 अर्द्शतक ठोक चुके हैं. उनका औसत भी 53 रन से ज्यादा का है, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 57 रन से अधिक का है. टेस्ट में अब तक 25 शतक ठोकने वाले विराट कोहली के बल्ले से इस साल अब कोई शतक नहीं निकला था. विराट कोहली ने इससे पहले पिछले साल 14 दिसंबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट शतक लगाया था. उस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 123 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वे 17 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. इसके बाद वे शतक लगाने से महरूम रह गए थे. इस दौरान विराट कोहली यह छठा टेस्ट मैच खेले हैं, वह शतक के करीब तो कई बार पहुंचे, लेकिन अर्द्शतक को शतक में तब्दील करने में नाकाम साबित हो रहे थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में पहले दिन ही विराट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी बल्लेबाजी भी दिन के आखिरी सत्र में आ गई थी. पहले दिन के खेल के बाद विराट 63 रन पर नाबाद लौटे थे. पहले दिन ही विराट ने जिस तरह का टेंपरामेंट दिखाया, उससे लगने लगा था कि विराट इस बार कुछ बड़ा करने के मूड में हैं. गेंद उनके बल्ले पर ठीक तरह से आ रही थी, वहीं विराट जमीनी शॉट ही ज्यादा खेल रहे थे. कप्तान विराट कोहली किस तरह अपने लक्ष्य के प्रति सजग थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विराट ने अपने शतक के दौरान एक भी छक्का नहीं मारा. वे लगातार जमीनी शॉट ही खेल रहे थे. विराट ने अपनी इस पारी में 15 चौके भी जड़े.