धनबाद: विधानसभा चुनाव से पूर्व ही धनबाद भाजपा की राजनीति गरमा गयी है. यहां से टिकट को लेकर कई दावेदार सामने आ गये हैं. सांसद पीएन सिंह के पुत्र ने भी खुलकर धनबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. इसका असर आने वाले समय में भाजपा की राजनीति पर पड़ना तय है.
धनबाद भाजपा की राजनीति में अब तक सांसद पीएन सिंह का गुट हावी रहा है. खासकर संगठन पर इस गुट का पल्ला भारी माना जाता है. अब तक धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल सांसद गुट के नजदीकी माने जाते थे. 2014 के चुनाव में भी टिकट वितरण में सांसद ने राज सिन्हा का पक्ष लिया था.
सूत्रों के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव के समय से ही दोनों के संबंधों में थोड़ी खटास आयी है. सांसद पुत्र को चुनावी राजनीति मेें उतारने की चर्चा तो पार्टी का एक खेमा बहुत दिनों से कर रहा था, लेकिन इस पर सांसद या उनके पुत्र खुलकर बोलने से बचते रहे थे. धनबाद विधानसभा सीट पर कई नेताओं की नजरें हैं.
सांसद के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट देती है तो धनबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. क्या यह वंशवाद, परिवारवाद का विरोध करने वाली पार्टी में संभव है? तब जवाब में उन्होंने कहा कि वे सांसद पुत्र होने के नाते नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता होने के आधार पर दावा कर रहे हैं. वैसे पार्टी नेतृत्व का जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे.