भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी पड़ोसी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. 30 साल के एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश के बहनपुरी जिले में 15 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. बच्ची को 10 महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया. इसके बाद आरोपी ने उसे घर के मंदिर में ले जा कर उससे शादी करने की भी कोशिश की. बच्ची ने मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी बेटे और उसकी मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
लड़की ने बताया कि आरोपी युवक ने उसका वीडियो बनाया था जिसे वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देता था. इस मामले में अपने बेटे का साथ देने के लिए आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया गया था.