संवाददाता
रांची
टीवीएस की रेडियान बाइक का नया वर्जन
रेडीयान बाइक का नया वर्जन आया है. यह 110 सीसी की बाइक है. एक्स शोरूम कीमत 57,865 रुपये है. शहर में माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का है. सीट लम्बा ,सॉकर मजबूत ,हेवी लुक दिया गया है. वहीं क्रोम का पार्ट्स दिया गया है. ऑफर के तहत अपाची की खरीदारी पर इंश्योरेन्स में पांच साल का ऑन डैमेज डिस्काउंट और सिटी स्पोर्ट्स विक्टर में 2000 से 3000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
बजाज लेकर आयी है हाइवे गियर वाली बाइक
इस त्योहार पर कंपनी पल्सर नियोन 125 और प्लेटिना एच गियर डिस्क ब्रेक लेकर आयी है. प्लस नियोन 125 सीसी की बाइक है. सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम है. 55 -60 किमी प्रति लीटर का माइलेज है. ट्यूबलेस टायर दिये गये है. तीन रंगो में उपलब्ध है. वहीं प्लेटिना 110 सीसी का है. माइलेज 90 किमी प्रति लीटर से अधिक है. इसमें चार गियर के अलावा एक हाईवे गियर है. ऑफर के तहत बाइक की खरीदारी पर 7200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 6000 रुपये का कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विस है. हर खरीदारी पर निश्चित उपहार भी है.
बाजार में यामहा की एमटी -15, बचत का है मौका
कंपनी यामहा एमटी-15 बाइक लेकर आयी है. इसकी खरीदारी पर 10,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है. इसमें 3000 रुपये कैशबैक, फुल टैंक, फ्यूल फ्री एवं फ्री जैकेट या हेलमेट मिल रहा है. एक्स शोरूम कीमत 1,38,340 रुपये है. स्कूटर की खरीदारी पर 8000 रुपये तक की बचत कर सकते है. वहीं एफजेड-एस एफआइ बाइक की खरीदारी पर 8,280 रुपये की बचत कर सकते है. श्रीनिवास मोटर्स की ओर से उपहार भी दिये जा रहे है.
होंडा की बीएस-6 वाली एक्टिवा बनी खास
इस बार खास है बीएस-6 वाली एक्टिवा 125. यह स्कूटी तीन वेरियेंट में है. टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 76,595 रुपये है. खास बात यह है की इसमें पीजीएम – एफआइ टेक्नोलॉजी है. कार्बोरेटर नहीं लगता है. इनहांस स्मार्ट पावर दिया गया है. कंपनी का दावा है की भारत में पहली बार यह टेक्नोलॉजी लायी गयी है. वाहन चालू रहने पर वाइब्रेसन नहीं करेगी. सिगनल पर लाल बत्ती रहने पर स्कूटी ऑटोमेटिक बंद हो जायेगी. वहीं साइड स्टैंड रहने पर गाड़ी खुद-ब-खुद बंद हो जायेगी. वाहन कितना चला है ,यह भी शो करता है. स्क्रैच एंड विन ऑफर के तहत टीवी, फ्रीज ,वाशिंग मशीन ,मिक्सर ग्राइंडर, आयरन, सोना और चांदी का सिक्का जीतने का मौका मिला है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये का बोनस दिया जा रहा है.