<strong>रांचीः</strong> पलामू के बंदोबस्त कार्यालय के पेशकार त्रिपुरारी प्रसाद को एसीबी की टीम ने 2500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ धबोचा है. उसने जमीन के मामले में घूस की रकम मांगी थी. एसीबी की टीम ने पेशकार को गिरफ्तार कर लिया है.