सऊदी अरब के नजदीक ईरान के तेल टैंकर पर मिसाइलों से हमला किया गया. जिसके बाद काफी तेज विस्फोट हुआ. इस हमले से तेल टैंकर को काफी नुकसान पहुंचने की भी खबर है. ईरान की तेल कंपनी ने कहा है कि सबिती नाम के सुपर टैंकर को शुक्रवार की सुबह जेद्दा बंदरगाह से 60 मील की दूरी पर ये हमले किए गए. इस हमले के बाद वेसेल के दो टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे लाल सागर में तेल लीक होने का खतरा बढ़ गया है.
जानकारी के मुताबिक यह टैंकर लाल सागर के रास्ते अपनी जगह पर रवाना हो रहा था. ये हमले ऐसे समय पर हुए हैं जब अमेरिका और चीन में तनाव एकदम चरम पर पहुंच गया है. हालांकि इस हमले को लेकर अभी तक सऊदी अरब ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जबकि चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं और तेल रिसाव को भी रोक दिया गया है. विशेषज्ञों ने बताया कि इस हमले में आतंकियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. यही नहीं इस घटनाक्रम से सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव और बढ़ जाएंगे.
सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर 14 सितंबर को मिसाइलों से हमले हुए थे जिसके बाद से ही तेहरान और रियाद के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. इन हमलों की जिम्मेदारी हूती विद्रोहियों ने ली थी, लेकिन सऊदी अरब और अमेरिका दोनों ही देशों ने इन हमलों के पीछे ईरान का हाथ बताया था. इस हमले के बाद सऊदी अरब ने तेल उत्पादन में कटौती का भी ऐलान कर दिया था. जिसकी वजह से तेल दाम बढ़ गए थे.