संवाददाता,
रांची: राष्ट्रीय जनता दल आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहता है. शुक्रवार को इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने की. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को हेमंत सोरेन का नेतृत्व स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर को राजधानी के हरमू मैदान में राजद की जनाक्रोश रैली आहूत की गयी है. इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नाकामियों और आम लोगों पर केंद्र की नीतियों से पड़ रहे बोझ के खिलाफ बिगुल फूंका जायेगा. उन्होंने कहा कि रैली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 10 बड़े नेता रांची आयेंगे. रैली को लेकर झामुमो नेता हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड चुनाव में राजद 14 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहता है. इसके लिए झामुमो नेताओं से बातचीत की जा रही है. झामुमो को पार्टी की मांग पर भी गौर करना चाहिए. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि झारखंड में भाजपा को वोट दिलाने के लिए केंद्र सरकार जम्मू कशमीर के पुलवामा घटना की तरह किसी घटना को अंजाम दे सकती है.