रांचीः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसके शीर्ष नेताओं ने उम्मीदवारों को कितने में सीटें बेची थी. क्या आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को टिकट देने जा रही है. प्रतुल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी के द्वारा बोकारो सर्किट हाउस में किए गए प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. जिसमें डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा था कि डॉ अजय कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव में सारी सीटों को बेच दिया था. प्रतुल ने कहा कि यह पूरा मामला विशुद्ध रूप से राजनीतिक भ्रष्टाचार के दायरे में आता है. अगर इरफान अंसारी को यह पता था कि सीटें बेची जा रही हैं और उन्होंने उस समय इस बात को उजागर नहीं किया तो वह भी अपराधिक मामले में दोषी हैं.
खरीद-फरोख्त की राजनीति करना कांग्रेस का इतिहास और कल्चर
प्रतुल ने कहा कि खरीद-फरोख्त की राजनीति करना कांग्रेस के इतिहास और कल्चर में शुमार है. इरफान को स्पष्ट करना चाहिए खुद गोड्डा से उनके पिता टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे तो उन्होंने कितने की बोली लगाई थी. जिसे डॉक्टर अजय कुमार ने नहीं माना था. प्रतुल ने कहा कि इरफान ने कहा कि सारे सीटों को बेच दिया गया था तो इसका मतलब वर्तमान सांसद गीता कोड़ा पर भी सीधे तौर पर राजनीतिक भ्रष्टाचार का आरोप लगता है और उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस को खुद ही इस पूरे प्रकरण में टिकट बेचने वाले और टिकट खरीदने वाले सभी उम्मीदवारों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज करना चाहिए. मगर कांग्रेस पर तो ‘हमाम में सब नंगे हैं’ वाली कहावत चरितार्थ होती है. इसलिए इस मुद्दे पर भी लीपा पोती करने का प्रयास किया जाएगा.