अयोध्या:- 31 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या के दौरे पर.सबसे पहले रामलला व हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन. जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित. सुबह 10:30 बजे राम कथा पार्क में उतरेगा अमित शाह का हेलीकॉप्टर. रामलला हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद 12:00 बजे जीआईसी में जनसभा को करेंगे संबोधित.भाजपाई जुटे तैयारी में. जीआईसी के मैदान में 2 लाख से अधिक भीड़ जुटाने की कवायद. 31 दिसम्बर को ही अयोध्या के बाद संत कबीरनगर में करेंगे चुनावी जनसभा.

