संवाददाता,
रांची: झारखंड राज्य पत्थर उद्योग संघ के द्वारा बढ़ी हुई रॉयल्टी पत्थर चिप्स तथा खनन पट्टों के नवीकरण को लेकर सरकार के कई नुमाइंदों से बैठकर अपने समक्ष आ रही व्यवहारिक समस्याओं को उठाया. साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संपूर्ण झारखंड में अपने क्षेत्र के विधायकों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जाएगा तथा आग्रह किया जाएगा कि सरकार हमारी इन मांगों पर विचार करें. अपनी समस्याओं को लेकर संपूर्ण झारखंड के स्तर पर एक कानूनी ग्रुप का भी निर्माण किया गया. साथ ही साथ सांगठनिक ढांचे के विस्तार हेतु एक ग्रुप अलग से बनाया गया.
शनिवार की बैठक में प्रत्येक जिले से काफी सारे महत्वपूर्ण व्यवसाई गण उपस्थित हुए. साहिबगंज जिला से वहां के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, गोपी शदवाणी, दुमका से राणा राकेश, प्रताप सिंह, राकेश खेमानी, पलामू से रामाशीष सिंह, धनबाद से वहां के अध्यक्ष बोकारो से बोकारो जिला के पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष निर्मल सिंह ,हजारीबाग जिला से उद्योग संघ के सचिव शैलेंद्र मेहता, कोडरमा से पत्थर उद्योग संघ के पंकज कुमार सिंह, गुमला से कमलकांत, रांची जिले से विक्रम सिंह, पाकुड़ जिले से सचिव बृजलाल मध्यान, जमशेदपुर से प्रभात कुमार चूड़ीवाला अन्य सैकड़ों व्यवसाई उपस्थित हुए.