हजारीबाग: मुफस्सिल थाना अंतर्गत डंडे गांव के कब्रिस्तान के पास नाले में एक अज्ञात 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. इस संबंध में सदर मुर्दा कल्याण समिति के खालिद अंसारी ने बताया कि महिला की पहचान अब तक नहीं हुई है. महिला के शरीर में ब्लाउज भी नहीं है. साथ ही महिला के शरीर में कई जगह चाकू मारने की निशान बना हुआ है. महिला की हत्या की आशंका बताई जा रही है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. नदी से महिला के शव को बरामद किया है पुलिस जांच में जुट गई है.