ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा है कि राज्य की रघुवर दास सरकार विकास के नाम पर झूठ का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा है कि राजग सरकार जनता के बीच भ्रम फैला रही है. विकास के नाम पर जो बातें कही जा रही है, वह मात्र ढकोसला है. एक निजी चैनल से बातचीत के क्रम में झामुमो सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में जितना काम होना चाहिए था, वह आज तक नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा और कारखाना रहने के बाद भी पर्याप्त विकास नहीं हो पाया. यहां के बच्चे शिक्षित नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि जब तक वे जिंदा रहेंगे, तब तक झारखंड के गरीब, गुरबा के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बदलाव यात्रा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन यात्रा को लेकर पूरे राज्य में घूम रहे हैं और रघुवर दास सरकार की कमियों से जनता को अवगत करा रहे हैं. 19 अक्तूबर को यात्रा रांची में समाप्त होगी. मोरहाबादी मैदान में इस दिन महारैली भी होगी. राज्य में विपक्षी गंठबंधन को लेकर सीट शेयरिंग पर अब तक अंतिम मूहर नहीं लगा है. बातचीत का दौर लगातार जारी है.