हजारीबाग: सूर्य षष्टि छठ फल वितरण समिति 2019 में भी छठ व्रतियों को लागत मूल्य पर फल उपलब्ध कराएगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित फल वितरण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. तय किया गया कि पिछले 4 वर्षों की तरह पांचवें वर्ष भी हिंदू स्कूल प्रांगण में छठ व्रतियों को सेव, केला, संतरा, अनानास, नारियल, डंबा गन्ना और रिफाइंड तेल उपलब्ध कराएगी. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक टेकलाल सॉ ने की. संचालन सदस्य प्रेम प्रसाद राणा ने की.
बैठक में 2018 में हुए फल वितरण की समीक्षा की गई. आय व्यय पर चर्चा करते हुए पिछले वर्ष की उपलब्धि और कमियों पर भी विचार किया गया. तय किया गया कि इस वर्ष दुगने उत्साह से यह समिति लागत मूल्य पर फल का वितरण करेगी. ज्ञात हो कि छठ के समय छठ व्रतियों को महंगे दामों पर फल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए लोगों को लागत मूल्य पर थोक भाव के मूल्य पर खुदरा में फल वितरण का काम 2015 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रचार टोली सूर्य षष्टि फल वितरण समिति के नाम से करती है.
बैठक में चंदन मेहता, राकेश कुमार, गौरव कुमार, अरविंद राणा, नवीन सिंह, बबलू कुमार, हीरा राम, संतोष कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, दीप नारायण चौधरी, प्रवीण कुमार सिंह, कृष्ण देव, संजय कुमार, प्रवेश कुमार, अवधेश प्रसाद, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. समिति ने बताया कि फल वितरण हेतु समाज से पैसे लेकर सामान लाया जाता है और फल लागत मूल्य पर विक्रय के बाद सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए पैसे वापस कर दिया जाता है.