रेलवे आजकल यात्रियों की सुविधा के लिए कई सारे नए-नए नियम लागू कर रही हैं. ऐसे में सफर के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो या ट्रेन लेट होने पर बोर न हो इसके लिए इंडियन रेलवे ने बच्चों के लिए खेल जोन शुरू करने का मन बनाया है.
रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है कि अक्सर यात्री जब स्टेशन पहुंचते हैं तो पता चलता है कि ट्रेन एक नहीं 2 गहनते लेट हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्री ट्रेन का इंतजार करते-करते परेशान हो जाते हैं. यात्री बड़े होते हैं वह अपना समय कैसे भी काट लेते हैं, लेकिन बच्चे वह बहुत मायूस और परेशान हो जाते हैं. बच्चों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से स्टेशनों पर बच्चों के लिए फन जोन (Fun Zone) शुरू किया जा रहा है. इसकी शुरूआत आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम रेलवे स्टेशन से शुरू होगा.
इस गेमिंग जोन में खास बात यह है कि यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी कुछ एक्टिविटिज इसमें शामिल है. गेमिंग जोन में बच्चों के लिए डोरेमौन, बॉस्केट बॉल, हिट माऊस के अलावा और भी कई सारे गेमों को खेलने का मौका मिलेगा। ये गेम मात्र 50 रूपये में आप खेल सकते हैं.
इस गेम को रोजाना खेला जा सकता है. खास बात है कि ये गेम जोन सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक खोला जाएगा. यानी 11 बजे के बाद ये गेम जोन आपको को खुला हुआ नहीं मिलेगा. इस गेम जोन में सभी गेम के लिए 50-50 रूपये देने पड़ेंगे.
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा विशाखापट्टनम स्टेशन पर मनोरंजन के लिए फ़न ज़ोन शुरू किया गया है. जिसमे ट्रेन लेट होने पर बच्चे वीडियो गेम आदि खेल सकते हैं. हुबली स्टेशन पर यात्रियों द्वारा खाने योग्य खाना फेंका ना जाए. इस हेतु एक पब्लिक फ्रिज रखा गया है. जिसमें यात्री खाना रख सकते हैं ताकि जरूरतमंद लोग इसे ले सकें.